।।राजकुमार।।
रांचीः देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को ओवर ब्रिज के समीप स्थित राजेन्द्र चौक में कांग्रेसी झंडे से ‘कैद’ कर दिया गया है.हद तो तब हो गयी है जब उनके पैरों में ही इस झंडी को बांध दिया गया है ताकि वे भी कहीं भाग न जाये. यह झंडी उनके दोनों पैरों में बांधी गयी है. यह चौक राजधानी के प्रमुख व्यस्तम चौराहों में से एक है.
हर दिन इस मार्ग से कई लाल पीली बत्तियों वाली गाड़ी के अलावा अन्य अधिकारी व राजनेता गुजरते हैं लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया है. यह कोई पहला वाक्या नहीं है जब भी कोई बड़े कार्यक्रम होते हैं ,तो झंडों से कुछ इसी तरह पाट दिया जाता है.
यह झंडी दो मार्च को बिरसा चौक में कांग्रेस की ओर से आयोजित महाधरना के अवसर पर लगाया गया था. धरना समाप्त हुए कई दिन बीत गये है लेकिन आज तक उन्हें आजाद नहीं किया गया है और न हीं किसी का ध्यान इस ओर गया है . कई बड़े शहरो में नगर निगम सहित कई अन्य संस्थाएं महापुरूषों के प्रतिमाओं की देखरेख का काम करता है लेकिन राजधानी रांची में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. जिस कारण महापुरुषों की लगी प्रतिमाओं पर अक्सर धुल व उनके गले में माला सड़ती नजर आती है.