रांची: डीएसपी में प्रोन्नति पानेवाले 49 पुलिस पदाधिकारी इन दिनों परेशान हैं. सरकार ने उन्हें प्रोन्नति तो दे दी, लेकिन पोस्टिंग नहीं दी. पोस्टिंग उन्हें ही मिल रही है, जो सेवानिवृत्त होनेवाले हैं.
पदाधिकारी अब कहने लगे हैं कि उन्हें पोस्टिंग तभी मिलेगी, जब वे सेवानिवृत्त होंगे. पिछले 17 अगस्त को पुलिस मुख्यालय ने कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण शर्मा को कहीं भी पोस्टिंग करने की अनुशंसा गृह विभाग से की, क्योंकि श्री शर्मा 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होनेवाले हैं. अगर उन्हें इससे पहले पोस्टिंग नहीं दी गयी, तो प्रोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा.
गृह विभाग ने इस अनुशंसा पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पहले सरकार ने पिछले 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होनेवाले इंस्पेक्टर नृपेंद्र कुमार को प्रोन्नति का लाभ देने के लिए पोस्टिंग दी थी. उल्लेखनीय है कि सरकार ने दो माह पहले 50 पुलिस पदाधिकारियों को डीएसपी रैंक में प्रोन्नति देने की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन अब तक किसी भी पदाधिकारी को पोस्टिंग नहीं दी गयी है.