रांची: गुरुवार को ईद उल फित्र का चांद दिख गया. इसलिए शुक्रवार को ईद मनायी जायेगी. इमारत शरिया दारूल कजा के काजी, मुफ्ती अनवर कासमी ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि गुरुवार को देश के विभिन्न क्षेत्रों में ईद उल फित्र का चांद देखा गया है, जिसकी तसदीक कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि दरभंगा, सीतामढ़ी, दिल्ली सहित कई जगहों पर ईद का चांद देखा गया है. उन्होंने कहा कि चांद के संदर्भ में इमारत शरिया रांची के कार्यालय परिसर में उलेमा, मुफ्ती और बुद्धिजीवियों की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया.
उन्होंने सभी लोगों को ईद उल फित्र की मुबारकबाद दी. बैठक में कारी अलीमुद्दीन कासमी, मौलाना सिद्दीक मजाहिरी, मौलाना उबैदुल्ला कासमी, मौलाना मंजूर आलम कासमी, हाजी शकील अहमद, हाजी शमीम अहमद, सैयद अरमानुल हक, नजमूल आरिफीन और अमीनुल आरिफीन सहित अन्य उपस्थित थे. रांची सहित अन्य जगहों पर बादल छाये रहने और बारिश होने के कारण चांद नहीं दिखाई दिया. चांद देखे जाने की पुष्टि होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी और गले मिले.
एदार-ए-शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने भी चांद देखे जाने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि डालटनगंज, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, सीवान, गया सहित अन्य जगहों पर ईद का चांद देखा गया है.ईद शुक्रवार को मनायी जायेगी. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सभी जगहों पर तय समय पर ईद की नमाज होगी. शुक्रवार को ईद की नमाज के अलावा जुमे की नमाज भी होगी.