11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में एम्स जैसे हॉस्पिटल की जरूरत

नयी दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने रांची में एम्स की तरह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिल सह शिक्षण संस्थान की स्थापना की मांग की है. जयराम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को पत्र लिखकर कहा है कि जब केंद्र सरकार द्वारा छह शहरों में एम्स की तरह सुपरस्पेशलिटी सेंटर बनाने की मंजूरी […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने रांची में एम्स की तरह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिल सह शिक्षण संस्थान की स्थापना की मांग की है. जयराम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को पत्र लिखकर कहा है कि जब केंद्र सरकार द्वारा छह शहरों में एम्स की तरह सुपरस्पेशलिटी सेंटर बनाने की मंजूरी मिली है, तो झारखंड को क्यों नहीं? उन्होंने कहा है कि जोधपुर, ऋषिकेश, भोपाल, रायपुर, भुवनेश्वर और पटना में केंद्र सरकार सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना कर रही है.

लेकिन इस सूची में रांची का नाम नहीं है. वह जब भी झारखंड जाते हैं, तो वहां के लोग उनसे पूछते हैं कि रांची में इस तरह का संस्थान क्यों नहीं बनाया जा रहा है.

जयराम ने स्वास्थ्य मंत्री को कहा है कि जब उनसे रांची में एम्स सरीखे संस्थान की स्थापना के सवाल पूछे जाते हैं, तो उनके पास कोई सकारात्मक उत्तर नहीं होता है. इसलिए जरूरी है कि रांची में भी अन्य छह शहरों की भांति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सह शिक्षण संस्थान की व्यवस्था की जाये. जयराम ने यह भी कहा है कि राज्य में हाल ही में जेएमएम-कांग्रेस सहित अन्य दलों के गंठबंधन की सरकार है इसलिए वहां के जनता की आकांक्षा को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि छह सेंटरों के अलावा इस सूची में सातवां सेंटर रांची को भी जोड़ा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें