रांची: होटल व्यवसायी व भाजपा नेता अरविंदर सिंह खुराना के घर शनिवार की रात डकैती की घटना में शामिल दो अपराधी चंद्रदेव साहू उर्फ चंदन उर्फ पलामू और पवन शर्मा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. डकैती की घटना में कुल पांच लोग शामिल थे. पुलिस के अनुसार तीन अपराधियों की तलाश जारी है.
एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि चंद्रदेव साहू उर्फ चंदन रातू के कमड़े आश्रम के पास रहता है. वह मूल रूप से लातेहार का रहनेवाला है. यहां वह ऑटो चलाता था और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. वहीं पवन शर्मा सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम का रहनेवाला है. वर्तमान में वह डोरंडा के सुखमा टोली स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था. एसएसपी के अनुसार दोनों अपराधी निक्की शर्मा गिरोह के हैं.
कैसे हुई अपराधियों की गिरफ्तारी
चंद्रदेव के पिता धनेश्वर साहू डकैती की घटना में प्रयोग किये गये ऑटो (जेएच01एपी-3864)की चोरी की बात कह प्राथमिकी दर्ज कराने पंडरा ओपी पहुंचा था. पुलिस को उसी वक्त उस पर शक हुआ. इधर, घटना के बाद बरामद ऑटो के संबंध में सभी थाने को सूचना दे दी गयी थी. पुलिस की नजर चंद्रदेव पर थी. सोमवार को पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उसने घटना में शामिल लोगों का नाम कबूला. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर पवन शर्मा को गिरफ्तार किया. पवन शर्मा पहले भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुका है.
अल्लाह शब्द का प्रयोग कर रहे थे
लूटपाट के दौरान लोगों को भ्रमित करने के लिए अपराधी अल्लाह कसम का ज्यादातर प्रयोग कर रहे थे . सभी अल्लाह कसम गोली मार देंगे कह कर घर वालों को धमका रहे थे, ताकि घर के लोग भ्रमित हो जाये. पुलिस ने बताया कि चंद्रदेव पहली बार आपराधिक घटना में शामिल हुआ था, जबकि घटना को अंजाम देनेवाले अन्य अपराधी पेशेवर हैं.
पुरस्कृत किये जायेंगे पुलिसकर्मी
अपराधियों की गिरफ्तारी में सिटी व हटिया डीएसपी, दो इंस्पेक्टर और पांच थाना प्रभारी लगे हुए थे. एसएसपी ने सभी को पुरस्कृत करने की बात कही.