रांची: झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य में हर साल बड़ी संख्या में बच्चों की मौत को गंभीरता से लिया है. गुरुवार को प्रभात खबर में इससे संबंधित छपी खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
अदालत ने इस मामले को जनहित याचिका में तब्दील करते हुए 12 अगस्त को अगली सुनवाई की तारीख तय की है.
सरकार बताये, छपे आंकड़े सही हैं या नहीं : चीफ जस्टिस प्रकाश टाटिया व जस्टिस जया राय की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से पूछा है कि अखबार में छपे आंकड़े सही हैं या नहीं. इस मामले में अधिवक्ता सुमित गड़ोदिया को एमीकस क्यूरी नियुक्त किया गया है. इससे पूर्व अधिवक्ता श्री गड़ोदिया ने वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी के साथ प्रभात खबर में प्रकाशित खबर की ओर खंडपीठ का ध्यान आकृष्ट कराया.