बोकारो: भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन इस वर्ष दो दिन मनाया जायेगा. भद्रा के कारण रक्षाबंधन 20 व 21 अगस्त को है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस बार सावन पूर्णिमा दो दिन है. पूर्णिमा के दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार होता है.
पूर्णिमा तिथि 20 अगस्त को सुबह 9.32 बजे लगेगी और 21 को सुबह 7.26 बजे समाप्त होगी. लेकिन, 20 अगस्त को 9.32 बजे सुबह से लेकर रात 8.29 बजे तक भद्रा है. शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में रक्षाबंधन व होलिका दहन का त्योहार नहीं होता है. भद्रा के कारण रक्षाबंधन समेत अन्य शुभ कार्यो पर भी असर पड़ेगा. इसलिए 20 अगस्त को रात 8.30 बजे के बाद राखी बांधी जायेगी. 21 को सुबह 7.26 तक पूर्णिमा है. इसलिए इस दिन भी सुबह 7.26 बजे तक राखी बांधी जायेगी.
सावन पूर्णिमा : 20 अगस्त को सुबह 9.32 बजे से लेकर 21 अगस्त को सुबह 7.26 बजे तक
भद्रा : 20 अगस्त को सुबह 9.32 बजे से लेकर रात्रि 8.29 बजे तक
रक्षा बंधन का समय : 20 अगस्त को रात 8.30 बजे के बाद व 21 अगस्त को सुबह 7.26 के पहले