रांची: सरयू डेवलपमेंट प्लान पर 30 जुलाई से काम शुरू हो जायेगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश उस दिन यहां 13.52 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली 24.15 किमी लंबी पांच सड़कों की आधारशिला रखेंगे. पहले चरण में इन योजनाओं पर काम शुरू कराया जायेगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बननेवाली इन सड़कों के बीच पड़नेवाले छोटे-बड़े पुलों का निर्माण भी कराया जायेगा. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. टेंडर भी कर लिये गये हैं.
दूसरे चरण में 19 सड़कें बनेंगी
सरयू डेवलपमेंट प्लान के दूसरे चरण में 19 अन्य सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. ये सड़कें भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी जायेंगी. इसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है. केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद इस पर भी काम शुरू कराया जायेगा.
सरयू का होगा विकास
जयराम रमेश ने सारंडा के बाद उग्रवाद प्रभावित सरयू के विकास का निर्णय लिया था. इसी के तहत सरयू डेवलपमेंट प्लान चलाया जा रहा है. पहले चरण में सरयू के लातेहार जिला क्षेत्र में विकास की योजनाएं चलायी जायेंगी. सड़क व पुल निर्माण के साथ ही ग्रामीणों को करीब पांच हजार इंदिरा आवास देने की योजना है. ग्रामीणों के लिए रोजगार की भी व्यवस्था की जायेगी.