शिकारीपाड़ा/दुमका: शिकारीपाड़ा में चार किशोरों ने बुधवार को दिन में आठवीं कक्षा की एकछात्राको अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता शिकारीपाड़ा के ही बालक मध्य विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्र है. उसे चारों लड़के रेलवे लाइन के पास से बहलाकर अपने साथ ले गये और प्रखंड कार्यालय परिसर में बने एक जर्जर सरकारी आवास में बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. चारों लड़के भी स्कूली छात्र ही हैं और शिकारीपाड़ा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं. उन सबों की पहचान कर ली गयी है. इसमें से दो को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार भी कर लिया है.
लॉज के रहने वाले हैं लड़के : जानकारी के मुताबिक चारो लड़के एक निजी स्कूल के छात्र हैं और स्थानीय लॉज में रहते हैं. ये छात्र भी आठवीं व नौवीं कक्षा के छात्र हैं.
उक्त लॉज में 20-22 लड़के रहते हैं. पीड़िता जबरदाहा गांव की बालक मध्य विद्यालय की आठवीं कक्षा कीछात्रालक्ष्मी (काल्पनिक नाम) शिकारीपाड़ा प्रखंड के भोक्तानडीह गांव की रहने वाली है. खबर के मुताबिक वह पिछले तीन दिनों से अपनी सहेली के यहां जबरदाहा में थी. लड़की के पिता ने भी कहा कि पिछले तीन दिनों से लक्ष्मी अपनी सहेली के घर पर ही थी.
डीएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षणडीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा उस पुराने सरकारी क्वार्टर का मुआयना किया जहां लड़कों नेछात्राके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. उन्होंने उन लड़कों से भी पूछताछ की.
घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच की
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता सुबह रेलवे लाइन के तरफ गयी थी. इसी दौरान लगभग 10 बजे के करीब चारो लड़के वहां पहुंचे. जहां से चारो ने बहला कर उसे प्रखंड परिसर स्थित उक्त पुराने सरकारी भवन में ले गये तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. आवाज सुन कर प्रखंड परिसर के लोगों ने स्थिति को भांपा. इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर पीड़िता को बरामद किया. दोनों लड़कों को उसके लॉज से गिरफ्तार किया गया.