धनबाद : एक स्थानीय अदालत ने झारखंड विकास मोर्चा(प्रजातांत्रिक)के विधायक ढुल्लू महतो को हेमंत सोरेन सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान झारखंड विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की आज अनुमति दे दी. महतो अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
विधायक को अनुमति देते हुए उप.न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुभाष ने धनबाद के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और जेल अधीक्षक से महतो की विधानसभा में सुबह साढ़े 10 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा.महतो पर एक आरोपी को पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ाने का आरोप है. महतो और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उन लोगों ने 12 मई को धनबाद से करीब 15 किलोमीटर दूर पुलिस के एक दल पर कथित तौर पर हमला किया और आरोपी राजेश गुप्ता को जबरन ले गए.
महतो और उनके समर्थकों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे. बाद में महतो ने अदालत में समर्पण कर दिया था और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.