रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज जारी एग्जिट पोल में कहा गया है कि यहां पहली बार भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने के आसार हैं. इंडिया टूडे-सिसेरो द्वारा किये गये एग्जिट पोल में बताया जा रहा है कि इस बार भाजपा को बहुमत मिल सकता है. पोल में झारखंड में संपन्न पांचों चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद यह अनुमान लगाया गया है. इस अनुमान में कहा गया है कि पहली बार ऐसी परिस्थिति बन रही है कि बहुमत भाजपा के पक्ष में है.
इधर एक अन्य एक्जिट पोल में भी भाजपा को ही बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. एबीपी न्यूज व नीलसन द्वारा किये गये एक्जिट पोल में बताया गया है कि इसमें भाजपा को 52 सीटें मिलसकती है.
किसको कितना फीसद वोट
एग्जिट पोल में बताया गया है कि इस चुनाव में भाजपा को 36 प्रतिशत, कांग्रेस को 16 , झारखंड मुक्ति मोर्चा को (जेएमएम) को 20 व अन्य को (जेवीएम समेत) 28 प्रतिशत वोट मिल सकती है.
किसको कितनी सीटें
इसमें बताया गया है कि भाजपा को 41 से 49 सीटें, कांग्रेस को 7 से 11 सीटें, , जेएमएम को 15-19 सीटें व अन्य को 8-12 सीटें मिल सकती है.
भाजपा को अधिक सीटें मिलने के क्या कारण हो सकते हैं
जानकारों के मुताबिक इस बार झारखंड में भाजपा को बहुमत मिलती है तो इसके तीन कारण हो सकते हैं-
पहला कि भाजपा इससे पहले भी यहां बडी पार्टी के रुप में उभरी है. एक चुनाव में इसने में जेएमएम के बराबर सीटे हासिल की थी. दूसरी की इस बार संयुक्त गठबंधन का अभाव रहा. कांग्रेस, जेडीयू व जेएमएम ने अलग-अलग चुनाव लडे. और तीसरा कारण रहा मोदी फैक्टर.
एबीपी न्यूज व नीलसन द्वारा किये गये एक्जिट पोल में
इस पोल में भाजपा को 52, जेएमएम को 10, कांग्रेस को 9, झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) को 6 एवं अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
क्या खास रहा इस चुनाव में
जानकारों का मानना है कि इस बार का विधानसभा चुनाव पूरी तरह से दिल्ली की छत्रछाया में लड़ा गया. पहली बार इस चुनाव में किसी प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा को इतनी बार संबोधित किया हो. इसके अलावा राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अमित शाह जैसे दिग्गजों ने भी झारखंड में कई चुनावी सभा को संबोधित किया.
इस तरह झारखंड विधान सभा चुनाव 2014 के लिए आज आए शुरुआती रुझान में भाजपा को बहुमत मिलने के अनुमान लगाए गये हैं. लेकिन यह कितना हकीकत होगा यह 23 दिसंबर को साफ हो जाएगा.