रांची: वित्तीय वर्ष 2011-12 से अब तक केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्लूपी) के तहत झारखंड को 634.89 करोड़ जारी किये हैं. यह राशि राज्य को आवंटित मूल राशि 527.23 करोड़ की तुलना में 20 फीसदी अधिक है.
राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी द्वारा राज्यसभा में पूछे गये एक सवाल के जवाब में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री वीरेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी. श्री नथवाणी ने पूछा था कि झारखंड को एनआरडीडब्लूपी के तहत पिछले तीन वर्षो में कितनी राशि आवंटित की गयी थी.
मंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2011-12 में 148.43 करोड़, वर्ष 2012-12 में 243.43 करोड़ और वर्ष 2013-14 में 243.29 करोड़ आवंटित किये गये थे. चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने योजना के तहत 183.53 करोड़ आवंटित किया है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल में 45,610 आवासों तक जलापूर्ति सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है. तीन दिसंबर तक 4,195 आवासों को पेयजलापूर्ति की सुविधा दी जा
चुकी है.