11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे चरण में कई दिग्गजों का भाग्य इवी में बंद

रांचीः झारखंड में दूसरे चरण के मतदान वाली 20 विधानसभा सीटों में 18 पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. दो सीटों पूर्वी जमशेदपुर व पश्चिमी जमशेदपुर पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इसके साथ ही कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य आज वोटिंग मशीन में लॉक हो गया है और कुछ के कुछ के पांच […]

रांचीः झारखंड में दूसरे चरण के मतदान वाली 20 विधानसभा सीटों में 18 पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. दो सीटों पूर्वी जमशेदपुर व पश्चिमी जमशेदपुर पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इसके साथ ही कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य आज वोटिंग मशीन में लॉक हो गया है और कुछ के कुछ के पांच बजे तक लॉक हो जाएगा. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से प्रमुख दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य आज दूसरे चरण के मतदान में तय होना है-

अर्जुन मुंडा- भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा खरसावां विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं. पिछले चार बार से भाजपा ही यहां की सीट जीतते आ रही है. इस बार अर्जुन मुंडा का मुख्य मुकाबला झामुमो के दशरथ गागरोई से माना जा रहा है.
मधु कोड़ा- मधु कोडा मंझगांव सीट से जभासपा के उम्मीदवार हैं. इस क्षेत्र से और कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दाव पर लगी हुई है. इनमें भाजपा के वर्तमान विधायक बडकुंवर गगराई, झामुमो के निरल पुरती कांग्रेस के देवेंद्र नाथ चांपिया व झाविमो के सुखदेव बिरुली प्रमुख हैं.
रघुवर दास- रघुवर दास पूर्वी जमशेदपुर से भाजपा उम्मीदवार हैं. कांग्रेस से इनकी कडी टक्कर माना जा रहा है.
सरयू राय- सरयु राय जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं. इस क्षेत्र से इस बार भी वर्तमान विधायक व कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता व सरयू राय के बीच कडी टक्कर माना जा रहा है.झामुमो के उपेंद्र सिंह और झाविमो के फिरोज खान भी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहें हैं.
बंधु तिर्की- बंधु तिर्की मांडर विधान सभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इस क्षेत्र से 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहें हैं. इसमें भाजपा की गंगोत्री कुजूर, कांग्रेस के रवींद्र भगत व झामुमो के बुधवा उरांव प्रमुख हैं. बंधु तिर्की को आदिवासी-अल्पसंख्यक वोट बैंक पर भरोसा है.
एनोस एक्का- एनोसा एक्का कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र झारखंड पार्टी के उम्मीदवार हैं. आरोपों में घिरे रहने वाले एक्का इस क्षेत्र से दो बार चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा ने मनोज नगेशिया को इस क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. झामुमो से लुईस कुजूर को प्रत्याशी बनाया गया है.
गीता कोड़ा- गीता कोडा जगन्नाथपुर सीट से जभासपा की उम्मीदवार है. इनका मुकाबला दो मंगल से है. अर्थात भाजपा के मंगल सिंह सोरेन व झामुमो के मंगल सिंह बोबोंगा इनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं.
गीताश्री उरांव- मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव सिसई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. इनका टक्कर सीधे-सीधे भाजपा के दिनेश उरांव से माना जा रहा है. 2009 में गीताश्री उरांव भाजपा को हराकर विधायक बनी थी. सरकार में रहते हुए गीताश्री अपने चर्चित व बडबोले बयानों से सुर्खियों में बनी रही.
जेबी तुबीद- जेबी तुबीद चाईबासा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं. जेबी तुबीद झारखंड के पूर्व लोक सेवक रह चुके हैं. वर्तमान में यह सीट झामुमो के पाले में है. झामुमो विधायक दीपक बिरुवा और तुबीद की इस क्षेत्र से कडी टक्कर मानी जा रही है.
राजा पीटर- राजा पीटर वर्तमान में तमाड से विधायक हैं. इस बार पीटर के खिलाफ विकास मुंडा को भाजपा व आजसू ने संयुक्त उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने शिक्षाविद डॉ चंद्र उरांव को टिकट दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें