13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस चुनाव : माओवाद प्रभावित क्षेत्र में बुलेट से बेपरवाह वोटर, मंझगांव में रिकॉर्ड 72 प्रतिशत वोट पड़े

रांची :झारखंड में दूसरे चरण की मतदान वाली 20 विधानसभा सीटों में 18 पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. दो सीटों पूर्वी जमशेदपुर व पश्चिमी जमशेदपुर पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. माओवाद प्रभावित इन सीटों पर वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिखा. दूसरे चरण में पहले चरण के 62 प्रतिशत मतदान का रिकार्ड टूटने […]

रांची :झारखंड में दूसरे चरण की मतदान वाली 20 विधानसभा सीटों में 18 पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. दो सीटों पूर्वी जमशेदपुर व पश्चिमी जमशेदपुर पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. माओवाद प्रभावित इन सीटों पर वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिखा.

दूसरे चरण में पहले चरण के 62 प्रतिशत मतदान का रिकार्ड टूटने का अनुमान है. हालांकि अबतक इस संबंध में आधिकारिक आंकड़ा नहीं मिला है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 70 प्रतिशत के आसपास इस बार मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बयान दिया है कि दूसरे चरण में 70 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. उन्होंने कहा है कि इस बार वोटिंग टर्नओवर में सात प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक वृद्धि होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र से ज्यादा वोटिंग होती है. हमारी चुनौती शहरी मतदाताओं को वोटिंग के लिए घर से बाहर लाना था.

दूसरे चरण में राज्य की 16 अनुसूचित जनजाति सीट, एक अनुसूचित जाति सीट और तीन सामान्य सीटों के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान में किसी क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना अबतक नहीं मिली है.
अबतक प्राप्त सूचना के अनुसार, सर्वाधिक 72 प्रतिशत वोटिंग मंङिागांव में हुई है. इसके अलावा कोलेबिरा में 67 प्रतिशत, सिमडेगा में 65 प्रतिशत, खूंटी में 59.70 प्रतिशत, घाटशिला में 67 प्रतिशत, पोटका में 66 प्रतिशत, मनोहरपुर में 62 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 65.30 प्रतिशत, तोरपा में 59.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके अलावा दोपहर तीन बजे तक जमशेदपुर पूर्वी में 52 प्रतिशत और जमशेदपुर पश्चिमी तें 55 प्रतिशत वोटिंग होने की सूचना है. समझा जाता है कि शाम सात बजे तक वोटिंग होने वाली इस सीटों पर बंपर वोट पड़ने का आंकड़ा अंतिम समय में आयेगा.
शुरुआती मतदान के दौरान कई जगहों पर वोटिंग मशीन खराब होने व देर से वोटिंग आरंभ होने की शिकायतें मिली. बहरागोड़ा की बूथ संख्या 183 पर वोटिंग मशीन खराब होने से देर से मतदान शुरू हुआ है. सुबह में हीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर झारखंड और जम्मू कश्मीर के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की थी. दूसरे चरण में मैदान में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 35 महिला प्रत्याशी हैं. कुल मतदाता की संख्या 44, 31, 900 है. इसमें पुरुष मतदाता 2258918 व महिला मतदाता 2172982 हैं.
झारखंड में सुबह नौ बजे तक 16.32 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि दस बजे तक 28 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. मतदाताओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह नौ बजे तक बहरागोड़ा में 28 प्रतिशत, तमाड़ में 19 प्रतिशत, घाटशिला में 20 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी में 19-19 प्रतिशत, तोरपा में 10.27 प्रतिशत, मङिागांव में 20 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 22 प्रतिशत मतदान, पोटका में 24 प्रतिशत, मांडर में 16 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सुबह मेंकई जगह इवीएम मशीन में गड़बड़ी होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने नाराजगी जतायी. इस चरण में राज्य के कई प्रमुख नेताओं का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. ये प्रमुख नेता हैं – अजरुन मुंडा, मधु कोड़ा, रघुवर दास, सरयू राय, बंधु तिर्की, एनोस एक्का, गीता कोड़ा, गीताश्री उरांव, जेबी तुबीद, एनोस एक्का, मेनन एक्का.
दूसरे फेज में दिन के 11 बजे 32.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. बहरागोड़ा में 38 प्रतिशत, घाटशिला में 35 प्रतिशत, पोटका में 36 प्रतिशत, जुगसलाई में 33 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 24 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिमी में 29 प्रतिशत, सरायकेला में 29 प्रतिशत, खरसावां में 33 प्रतिशत, चाईबासा में 45 प्रतिशत, मंङिागांव में 40 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 43 प्रतिशत, मनोहरपुर में 23 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 33.70 प्रतिशत, तमाड़ में 39 प्रतिशत, मांडर में 33 प्रतिशत, तोरपा में 26.62 प्रतिशत, खूंटी में 22.36 प्रतिशत, सिसई में 20.75 प्रतिशत, कोलेबिरा में 27 प्रतिशत मतदान हुआ.
दोपहर होते-होते मतदान प्रतिशत में जबरदस्त वृद्धि हुई. दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, सरायकेला में 51 प्रतिशत, बहरागोड़ा में 58 प्रतिशत, चाईबासा में 45, खूंटी 43 प्रतिशत, जुगसलाई में 52 प्रतिशत, खूंटी में 43 प्रतिशत, कोलेबिरा में 47 प्रतिशत, सिमडेगा में 44 प्रतिशत, पोटका में 52 प्रतिशत, मनोहरपुर में 49 प्रश्तिात, जगन्नाथपुर में 51 प्रतिशत, तमाड़ में 58 और मांडर में 51 प्रतिशत मतदान हुआ.
इन सीटों पर हो रहा है मतदान
बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला, चाईबासा, मङिागांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, सिमडेगा, कोलेबिरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें