रांची: मिशन रैबीज के तहत रांची में छह हजार कुत्तो का टीकाकरण किया गया. गौरतलब है कि पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी ने मिशन रैबीज का उदघाटन किया था. इस मिशन के दौरान कुत्तो का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया.
ऑपरेशन के लिए अल्ट्रा मॉडर्न मोबाइल ऑपरेशन थियेटर को यूके से मंगाया गया था. वैक्सीनेशन के लिए यूके से डॉ मुरूगन अप्पू पिल्लई के साथ 12 सदस्यीय टीम भी आयी थी.
टीम ने रांची व आसपास के 35 स्कूलों में जाकर सेमिनार तथा क्विज के माध्यम से मिशन रैबीज की जानकारी दी. रांची में इस मिशन का क्रियान्वयन मेहू इंटरनेशनल, वर्ल्ड वाइड वेटनरी सर्विस तथा होप एंड एनिमल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.