लातेहार: गारू थाना क्षेत्र के लाइबंदुआ गांव के समीप गत 26 नवंबर को माओवादियों द्वारा जलाये गये ट्रैक्टरों को माओवादियों ने शुक्रवार की शाम विस्फोट कर उड़ा दिया.
जानकारी के अनुसार माओवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों का राशन और अन्य सामान लेकर बेस कैंप सरयू लौट रहे ट्रैक्टरों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी थी और फिर आग के हवाले कर दिया था. ट्रैक्टर मालिक घटना के बाद तीन ट्रैक्टरों को अपने-अपने घर ले आये थे. शेष बचे पांच ट्रैक्टरों को माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया.