रांची: स्वच्छ, स्वस्थ और शिक्षित राज्य के लिए हर घर में शौचालय निर्माण जरूरी है. यह बात विश्व शौचालय दिवस पर शुक्रवार को बीएनआर होटल में आयोजित कार्यक्रम में पीएचइडी के अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने कही. कार्यक्रम में पीएमयू के मुख्य अभियंता रमेश कुमार, निदेशक श्वेताभ कुमार, यूनीसेफ के राज्य प्रमुख जॉब जकरिया समेत कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.
यूनिसेफ का ट्रेनिंग वैन हुआ रवाना : मौके पर वर्ष 2014- 15 में पेयजल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. शौचालय निर्माण तेज करने के लिए यूनिसेफ द्वारा दी गयी मोबाइल मिशन ट्रेनिंग वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
यह वैन रांची एवं खूंटी जिले में राजमिस्त्री को शौचालय बनाने के लिए प्रशिक्षित करेगा. मौके पर यूनिसेफ के राज्य प्रमुख जॉब जकारिया ने बताया कि शौचालय की कमी के कारण होने वाली बीमारियों से राज्य के सकल घरेलु उत्पादन में छह फीसदी तक की कमी आ जाती है.