14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम हुईं नक्सली घटनाएं : अजीत डोभाल

रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि झारखंड में नक्सलियों की गतिविधियां घटी हैं. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका असर भी दिख रहा है. उन्होंने राज्य के आला अधिकारियों से कहा है कि नये-नये आइडिया दें. आइडिया निचले स्तर के कर्मचारियों से भी लें, जिससे ऐसी […]

रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि झारखंड में नक्सलियों की गतिविधियां घटी हैं. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका असर भी दिख रहा है. उन्होंने राज्य के आला अधिकारियों से कहा है कि नये-नये आइडिया दें. आइडिया निचले स्तर के कर्मचारियों से भी लें, जिससे ऐसी राष्ट्रीय पॉलिसी बने, जो ज्यादा कारगर हो.

किस क्षेत्र में कितनी बड़ी समस्या है इसकी सही जानकारी निचले स्तर के कर्मियों को अच्छी तरह से होती है. श्री डोभाल ने कहा कि नये विचार नहीं आने से पॉलिसी सही से नहीं बनती है और बेवजह पैसा खर्च होता है. श्री डोभाल मंगलवार को प्रधानमंत्री के साथ रांची आये थे.

टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सलियों के साथ लड़ाई में आधुनिक हथियार के साथ समस्या की समझ भी होना आवश्यक है. नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य सीमावर्ती क्षेत्र में लोगों का इलेक्ट्रॉनिक डाटा बेस तैयार किया गया है.

जिससे बाहर के व्यक्ति की पहचान आसानी से हो सकती है. यह चीन से लगी सीमा और बांग्लादेश के सीमा पर काफी कारगर है. नक्सलियों से निबटने के लिए जवानों को दो तरह से कार्य करना पड़ा है. पहला सिविल सोसाइटी को बचाना और उसमें छिपे नक्सलियों को मारना. श्री डोभाल ने कहा कि नक्सल समस्या पूरी तरह से समाप्त करने के लिए जानना होगा कि नक्सलियों को कहां से पैसा मिलता है, कहां से हथियार मिलता है. इन सब चीजों को बंद करना जरूरी है. साथ ही क्षेत्र का विकास करना है. वहां स्कूल, कॉलेज, रोजगार, ट्रांसपोर्ट की सुविधा मुहैया करना आवश्यक है. चीन के साथ सीमा पर डैम, सड़क निर्माण पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस पर नजर रखे हुए है. जहां तक डैम का पानी छोड़ने की बात है इस पर बातचीत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें