रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नजर अब सार्वजनिक उपक्रम के उच्च पदों पर है. कोल इंडिया चेयरमैन के पद के लिए 18 नवंबर को हुए इंटरव्यू में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. चयन भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का ही हुआ.
पिछली बार भी कोल इंडिया के चेयरमैन के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के आंध्र प्रदेश कैडर (अब तेलंगाना) के अधिकारी एस नरसिंह राव का चयन हुआ था. उनको कोयला कंपनी (सिंगरैनी कोल कंपनी) में काम करने का अनुभव भी था. वह कोल इंडिया चेयरमैन के कार्यकाल बीच में ही छोड़ कर नवगठित राज्य तेलांगाना चले गये. उसके बाद से खाली हुए कोल इंडिया चेयरमैन के पद पर फिर तेलंगाना कैडर के ही अधिकारी एस भट्टाचार्या का चयन हुआ है. श्री भट्टाचार्या भी 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वह अभी भी सिंगरैनी कोल कंपनी में सीएमडी हैं.
इंटरव्यू में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. इसमें मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एमके गोयल और मणिपुर कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी निखिलेश झा भी शामिल हैं.
26 जून से प्रभार में हैं एके दुबे
कोल इंडिया के तत्कालीन चेयरमैन एस नरसिंह राव के वापस तेलांगाना चले जाने के बाद से यह पद कोयला मंत्रलय के अतिरिक्त सचिव एके दुबे को प्रभार पर दिया गया है. श्री राव 26 जून को कोल इंडिया चेयरमैन का पद छोड़ कर चले गये थे. इससे पहले कोयला मंत्रलय में पदस्थापित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी झारखंड कैडर के संयुक्त सचिव शैलेश कुमार सिंह को भी एनसीएल के सीएमडी का प्रभार दिया गया था.