13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से भिड़े भाजपाई, लाठीचार्ज

मेदिनीनगर: विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पुलिस ने मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कचहरी चौक पर पहले पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजी गयी. इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह और उपायुक्त केएन झा के बीच तीखी झड़प हो गयी. उपायुक्त के गार्ड द्वारा लाठी […]

मेदिनीनगर: विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पुलिस ने मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कचहरी चौक पर पहले पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजी गयी. इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह और उपायुक्त केएन झा के बीच तीखी झड़प हो गयी.

उपायुक्त के गार्ड द्वारा लाठी चार्ज किया गया, जिसमें पार्टी नेता प्रदीप सिन्हा सहित कई लोगों को चोट लगी. पुलिस ने प्रत्याशी मनोज सिंह व सुनील पासवान को हिरासत में ले लिया. डीसी के बॉडीगार्ड के बयान के आधार पर मनोज सिंह समेत दो पर शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

भाजपा का आरोप : इससे आक्रोशित कार्यकर्ता शहर थाना परिसर के गेट पर धरना पर बैठ गये. उपायुक्त के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रशासन द्वारा अकारण उनलोगों को रोका जा रहा था. जबकि कांग्रेस की रैली उधर से आ रही थी, उस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया. जब विरोध किया गया, तो उपायुक्त ने अपने बॉडीगार्ड से लाठी चलवाया.

इनलोगों का आरोप था कि उपायुक्त श्री झा कांग्रेस प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं. दोपहर बाद करीब तीन बजे पुलिस की एक गाड़ी आ रही थी, जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोका गया, पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार वहां पहुंचे और समझाने का प्रयास किया.

पर,भाजपाई अड़े रहे तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में घायल प्रदीप सिन्हा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी मिलने के बाद भाजपा के प्रमंडलीय चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सांसद सुनील सिंह, विभाकरनारायण पांडेय, आनंद शंकर, जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी, कौशलकिशोर जायसवाल सहित कई नेता थाना पहुंचा.

धरना पर बैठे लोगों ने पथराव किया : पुलिस

पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार का कहना है कि धरना पर बैठे लोगों ने पहले पथराव किया, उसके बाद ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा. इस मामले को अनावश्यक तुल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें