रांची: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके समाधि स्थल पर कई लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस मौके पर राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मेयर आशा लकड़ा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी समेत कई गणमान्य लोगों ने सुबह नौ बजे समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किये.
इस अवसर पर मौजूद मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कहा कि समाधि स्थल की देखरेख की बेहतर व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में एक-दो दिनों में बैठक होगी.
सीएनटी एक्ट सुरक्षा समिति
सीएनटी एक्ट सुरक्षा समिति के संयोजक रतन तिर्की, झारखंड जनाधिकार पार्टी की जिला अध्यक्ष गुलाबो मुंडा, युवा मोरचा के अध्यक्ष नेकी लकड़ा, विनीता स्वांसी, किरण बाला तिर्की व अन्य ने भी धरती आबा को समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस मौके पर रतन तिर्की ने कहा कि जब तक झारखंड में झारखंडियों का शासन नहीं आयेगा, तब तक बिरसा मुंडा के सपने पूरे नहीं होंगे. आदिवासी हमेशा उपेक्षित रहेंगे.
आदिवासी सरना धर्म समाज
आदिवासी सरना धर्म समाज के सदस्यों ने सुबह आठ बजे बिरसा समाधि स्थल व शहीद बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर संयोजक लक्ष्मी नारायण मुंडा, जगलाल पाहन, सुनील टोप्पो, बहादुर पाहन, रमेश टोप्पो, डहरू उरांव, अवधेश, आलोक एक्का, अंजू टोप्पो, मीना लिंडा, मीना देवी व अन्य शामिल थे.
आदिवासी जन परिषद
आदिवासी जन परिषद के प्रेम शाही मुंडा, अभय भुटकुंवर, संदीप वर्मा, परमेश्वर मुंडा, प्रकाश मुंडा ने बिरसा समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किये. मुंडा विकास समिति की सचिव पूनम सिंह पूरती, अधिवक्ता अशोक कुमार समेत कई अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
भगवान बिरसा की प्रतिमा का अनावरण
राजभवन परिसर के बिरसा मंडप के पास भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने किया. इस प्रतिमा का निर्माण स्थानीय शिल्पकार अमिताभ मुखर्जी ने किया है. कांसे की प्रतिमा की ऊंचाई 7.5 फीट है, जबकि वजन 457 किलोग्राम है. प्रतिमा को लाल और काले रंग के ग्रेनाइट स्टोन से निर्मित प्लैटफार्म पर स्थापित किया गया है. अनावरण के मौके पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव आरएस पोद्दार, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, कार्यपालक अभियंता पीके सिंह, शिल्पकार अमिताभ मुखर्जी और अन्य मौजूद थे. सभी अतिथियों ने भगवान बिरसा की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
भाजपाइयों ने दी श्रद्धाजंलि, मुंडा ने कहा बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड बनायेंगे
रांची. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय समेत कई नेताओं ने शनिवार को बिरसा चौक पर भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा झारखंड के वीर सपूत थे. आज उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. अगर भाजपा की सरकार सूबे में बनी तो उनके सपनों को झारखंड में उतारने का प्रयास किया जायेगा. डॉ रवींद्र राय ने कहा कि भगवान बिरसा के परिश्रम, बलिदान और तपस्या के कारण लोग उनकी पूजा करते हैं. रघुवर दास ने कहा कि भगवान बिरसा ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अंग्रेजों से संघर्ष किया. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सीमा शर्मा, महानगर अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह, वीके विजय, संजय पोद्दार, सुबोध सिंह, मनोज मिश्र, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उधर, आदिवासी सरना समिति द्वारा भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष मेघा उरांव, सचिव कुमुदनी लकड़ा, उप सचिव बिरसा भगत व अन्य मौजूद थे.