11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव: तीन टीम गठित, 61 सदस्य हैं शामिल हर प्रत्याशी पर रहेगी नजर

रांची: विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां चल रही हैं. अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम भी शुरू है. बैठकों का दौर भी जारी है. इस बार भी प्रत्याशियों पर नजर रखने के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं. 61 सदस्यों वाली तीन टीमें […]

रांची: विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां चल रही हैं. अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम भी शुरू है. बैठकों का दौर भी जारी है. इस बार भी प्रत्याशियों पर नजर रखने के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं. 61 सदस्यों वाली तीन टीमें बनायी गयी हैं जो प्रत्याशियों के खर्च के साथ-साथ उनकी हर गतिविधियों पर भी नजर रखेंगी.

प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड, वीडियो विविंग टीम व स्टैटिक सर्विलांस टीम बनायी गयी हैं. यह टीम विधानसभा क्षेत्रवार बनायी गयी है. सभी टीमों की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. प्रत्याशियों के पल-पल की जानकारी अपने वरीय प्रभारी को देंगे.

फ्लाइंग स्क्वायड : लेन-देन पर रहेगी परहेदारी

यह टीम निर्वाचन समाप्ति तक कार्यरत रहेगी. प्रत्याशियों व पार्टियों द्वारा रैली, सभाओं व अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी करने का काम करेगी. इस टीम द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अवैध नकदी का आदान-प्रदान या शराब का वितरण समेत अन्य कोई संदेहास्पद गतिविधियां जो मतदाताओं को प्रभावित करेंगे, उसकी वीडियोग्राफी कर तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देंगे.

स्टैटिक सर्विलांस टीम की चेक पोस्ट पर तैनाती

इस टीम में कुल 30 सदस्य होंगे. इनकी तैनाती थानावार होगी. टीम में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह टीम चेक पोस्ट की भी निगरानी करेगी तथा निर्वाचन क्षेत्र में भारी मात्र में लाये जाने वाले नगद, अवैध शराब या कोई संदेहास्पद वस्तुओं की निगरानी रखने का काम करेगी.

वीडियो सर्विलांस टीम करेगी वीडियो रिकॉर्डिग

इस टीम के सदस्य प्रत्याशियों के हर सभाओं की तसवीर अपने मोबाइल से लेंगे. इनके साथ कैमरा मैन भी होगा. संदिग्ध गतिविधियों की फोटोग्राफी कराकर वीडियो विविंग टीम को उपलब्ध करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें