रांची: हाजी बनकर मंगलवार 28 अक्तूबर को रांची लौटनेवाले हाजियों का विमान अब बुधवार को रांची पहुंचेगा. यह विमान बुधवार की सुबह मदीना से उड़ान भरेगा. दिन के बारह बजे के बाद विमान रांची पहुंचेगा. इससे पहले विमान मंगलवार देर रात रांची पहुंचने की सूचना दी गयी थी. अपने परिजन का इंतजार कर रही पांचवीं कक्षा की छात्रा आफरिन दरकशा ने कहा कि दादा-दादी के इंजतार में थक गयी हूं.
दिन में एक बजे ही पहुंच गये थे कई परिजन : हाजियों को लेने के लिए दिन के एक बजे से ही कई परिजन पहुंच गये थे. उन्हें यहां जानकारी मिली कि उनका विमान दिन की बजाय रात में आयेगा. इससे वे काफी परेशान हो गये. बाद में हज हाउस सहित अन्य जगहों पर ठहरने के लिए चले गये.
हज कमेटी के सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया : हज कमेटी के सदस्यों ने कहा कि अपनी शिकायत सेंट्रल हज कमेटी व विदेश मंत्रलय के पास दर्ज करा दी है. हज कमेटी के सदस्यों की बैठक पूर्व अध्यक्ष हाजी हुसैन अंसारी के आवास पर हुई. बैठक में विमान के लेट से आने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी, खुर्शीद हसन रूमी, डा शाहिद अख्तर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
आज का विमान कब आयेगा इसकी कोई सूचना नहीं : हाजियों के दूसरे जत्थे का विमान कब आयेगा इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इसलिए बुधवार को हाजियों को लेने आनेवाले उनके परिजनों से कहा गया है कि पहले पता कर लें कि उनका विमान कब लैंड करेगा.
विमान नहीं आने से हाजियों के परिजन परेशान
मंगलवार को हाजियों के परिजन काफी परेशान रहे. उन्हें कोई सूचना नहीं मिल रही थी कि उनका विमान कितने बजे रांची के लिए उड़ान भरेगा. उधर रांची में हाजियों के परिजन भी परेशान थे. उन्हें पता नहीं चल पा रहा था कि उनका विमान कितने बजे रांची आयेगा. हज कमेटी के सदस्यों को विमान के घंटो विलंब से उड़ने की सूचना मिलने के बाद हज टरमिनल सहित अन्य जगहों पर व प्रतिनिधियों को सूचना दे दी गयी कि उनका विमान दिन के बदले रात ढ़ाई बजे तक आयेगा. अचानक रात में सूचना मिली कि यह विमान मंगलवार की बदले बुधवार को दिन के बारह बजे के बाद रांची आयेगा. हज कमेटी के सदस्य खुर्शीद हसन रुम्मी ने कहा कि कोशिश की गयी कि उनके परिजनों को कम परेशानी हो. इस जत्थे में रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर, गोड्डा सहित अन्य जिलों के 239 हाजी है.
हज कमेटी के सदस्यों का मोबाइल नंबर जारी
मंजूर अहमद अंसारी : 9431101053, अब्दुल खां : 9334074796,खुर्शीद हसन : 9234505799,विधायक मन्नान मल्लिक : 9431122062, विधायक सरफराज अहमद 9431144197, विधायक निजामुद्दीन अंसारी : 9431337134, इकबाल फातमी : 9334609624, कारी अयूब : 9835365215, शेख बदरुउद्दीन : 9431381259 ,ऐनुल होदा : 9431368605 ,फिरोज अंसारी : 9334661236, मुन्ना राइन : 9334875902, शौकत अली : 9835162185, महमूद अली : 9431757927 , सचिव नुरुल होदा 9431108613 . कार्यालय : 0651-2283100.