21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन के तहत ही लड़ा जायेगा चुनाव : हेमंत सोरेन

रांची/दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार गंठबंधन के तहत चल रही है और अगला चुनाव भी गंठबंधन के तहत ही लड़ा जायेगा. गंठबंधन में सभी चीजें सर्वसम्मति से होगी. रविवार को हेलीकॉप्टर से मसलिया के केंदडंगाल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से कहा कि गुरुजी की भावना है कि हम पूरे […]

रांची/दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार गंठबंधन के तहत चल रही है और अगला चुनाव भी गंठबंधन के तहत ही लड़ा जायेगा.

गंठबंधन में सभी चीजें सर्वसम्मति से होगी. रविवार को हेलीकॉप्टर से मसलिया के केंदडंगाल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से कहा कि गुरुजी की भावना है कि हम पूरे राज्य में चुनाव लड़ें, लेकिन गंठबंधन में रहने की वजह से अपने साथियों की भावना का सम्मान करना भी हमारा धर्म है. एक -दूसरे के सहयोग से ही हमें चलना है. इसलिए हम चाहते हैं कि अभी से ही साथ चला जाये. सीएम ने सीटों के बंटवारे पर कहा कि अभी कोई भी बात अंतिम रूप नहीं ले सकी है. सर्वसम्मति से ही गंठबंधन पर बात होगी.

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ भी कहने से बचे. उन्होंने रकीबुल उर्फ रंजीत प्रकरण में नाम आने पर अपने दो मंत्रियों सुरेश पासवान व हाजी हुसैन अंसारी के मामले पर कहा कि सबूत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें