मांडर: थाना क्षेत्र के दरजीजाड़ी गांव में रजनी लोहरा नामक 11 वर्षीय बच्ची की तलवार से नृशंस हत्या कर दी गयी. बच्ची के हाथ, सिर, गले व गाल पर तलवार से वार के कई निशान थे.
घटना शनिवार रात की बतायी जाती है. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है़ सूचना मिलने पर पहुंची मांडर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार को घटनास्थल से बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
रजनी लोहरा नवाटांड स्थित एक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. वह अपनी भाभी नीलमणि लोहराइन के साथ दरजीजाड़ी गांव में रहती थे. उसका बड़ा भाई विपिन लोहरा दिल्ली में काम करता है़ रजनी के पिता बली लोहार की दो साल पहले मौत हो गयी थी. पिता की मौत के बाद उसकी मां सुमरी लोहरा ने दूसरी शादी कर ली है़ बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह रजनी लोहरा गंभीर हालत में घर में पड़ी थी़ ग्रामीण उसे मांडर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ पुलिस के अनुसार रजनी की भाभी नीलमणि लोहार घर से गायब है़ अब उसके मिलने के बाद ही रजनी की हत्या का खुलासा हो पायेगा़.