रांची: जदयू सांसद केसी त्यागी को झारखंड जदयू का प्रभारी नियुक्त किया गया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने इन्हें झारखंड का प्रभारी बनाने की घोषणा की है. श्री त्यागी फिलहाल बिहार से राज्यसभा सांसद हैं.
लोकसभा चुनाव में श्रवण कुमार को जदयू का प्रभारी बनाया गया था. प्रभारी बनाये जाने पर श्री त्यागी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम किया जायेगा. बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी महागंठबंधन में चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है. यहां पर कांग्रेस, झामुमो, राजद और जदयू मिल कर चुनाव लड़ेंगे.
इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के बीच बातचीत भी हुई. फिलहाल हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव पर ध्यान केंद्रित किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता इसको लेकर दौरा कर रहे हैं.