रांची: कल्याण सचिव सुनील वर्णवाल ने छात्रवृत्ति योजना की राशि 15 दिनों के अंदर लाभुकों के खातों में रिलीज करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को जनजातीय शोध संस्थान में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के क्रम में कल्याण सचिव ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के लिए तीन सौ करोड़ की आवश्यकता है. इससे बकाये और वर्तमान की आवश्यकताओं को पूरा किया जायेगा.
उन्होंने पोस्ट मैट्रिक योजना के तहत छात्रवृत्ति के बकाये का निबटारा प्राथमिकता से करने का निर्देश भी दिया. सभी जिलों के जिला कल्याण पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इसकी औपचारिकताओं को पूरा कर छात्रवृत्ति का लाभ विद्यार्थियों को दें. उन्होंने तय योजना आकार की बाबत कम खर्च पर चिंता जतायी और अधिकारियों से कहा कि वे स्वीकृत योजनाओं के बाबत बजट उपबंध करें.
केंद्र प्रायोजित मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, आइफैड और अन्य स्कीम को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग की ओर से छात्रओं को अब तक पोशाक नहीं दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कई जगहों से शिकायतें मिल रही हैं कि समय पर साइकिल का वितरण नहीं हो रहा है. इस पर ध्यान दिया जाये और वितरण सुनिश्चित किया जाये. बैठक में संविधान की धारा 275(1) के तहत 94 करोड़ रुपये केंद्र से दिये जाने और जनजातीय उप योजनावाले जिलों में विशेष केंद्रीय सहायता के तहत 92 करोड़ रुपये दिये जाने का निर्देश दिया गया.