11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : मनरेगा में मुखिया का फरजीवाड़ा, मृत लोगों के नाम पर निकाली राशि

गुमला: मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में जिन मजदूरों ने काम किया है, उन्हें मजदूरी नहीं मिली. लेकिन जिसने काम नहीं किया है, उसके नाम पर राशि की निकासी कर ली गयी है. यहीं नहीं काम शुरू होने से पहले ही मर चुके कई मजदूरों के नाम से भी राशि निकासी कर ली […]

गुमला: मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में जिन मजदूरों ने काम किया है, उन्हें मजदूरी नहीं मिली. लेकिन जिसने काम नहीं किया है, उसके नाम पर राशि की निकासी कर ली गयी है. यहीं नहीं काम शुरू होने से पहले ही मर चुके कई मजदूरों के नाम से भी राशि निकासी कर ली गयी है.

यह फरजीवाड़ा अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के मेराल पंचायत में हुई है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब सोमवार को दर्जनों मजदूर मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर गुमला के व्यवहार न्यायालय परिसर में भटक रहे थे. मजदूर सोमवार को गुमला तो आ गये थे, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि मजदूरी मांगने किसके पास जायें? कौन अधिकारी उन लोगों की गुहार सुनेगा और एक वर्ष से बकाये मजदूरी का भुगतान करायेगा. यहां मजदूरों ने प्रभात खबर प्रतिनिधि को बताया कि मेराल पंचायत के मेराल गांव में मनरेगा के तहत आरयू से डाड़ीकोना तक तीन किमी मोरम पथ का निर्माण होना था. योजना वर्ष 2012-13 की है. जिसमें गांव के लगभग 200 मजदूरों ने चौका खुदाई का काम किया है. काम खत्म हुए एक वर्ष से भी अधिक समय गुजर गया है, लेकिन मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है.

बिना काम निकाली राशि
ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया सड़क निर्माण में कार्य नहीं की है. लेकिन उसने भी अपनी मजदूरी के नाम पर फर्जी तरीके से 4776 रुपये निकासी की है.

दो-तीन साल पहले मर चुके हैं कई लोग
मजदूरों के मस्टर रॉल के अनुसार मजदूरी की राशि की निकासी की गयी है. लेकिन वैसे मजदूरों के नाम पर जो मर चुके हैं, जिसमें तरसियुस बखला का निधन नौ जून 2014 को हो चुका है. इसी तरह जगदीश किसान की मौत तीन वर्ष पूर्व तथा चरण किसान की मौत विगत वर्ष हो चुकी है. लेकिन इन लोगों के नाम पर भी राशि की निकासी की गयी है. इन लोगों के परिजन कोसमस बाखला, फुलमइत देवी व रोपनी देवी का कहना है कि मुखिया सुषमा एक्का पैसा निकाल कर खा गयी. इसके अलावा लक्ष्मी देवी, अरुणा केरकेट्टा सहित कई ऐसे मजदूर हैं. जिन्होंने काम तक नहीं किया है. इसके बाद भी उनके नाम पर राशि की निकासी की गयी है.

ग्राम सभा में मुकर गयी मुखिया
अनिसिया तिर्की, मनसुखनी देवी, क्लोस्टिका टोप्पो, दमयंती केरकेट्टा, फ्लोरेंसिया केरकेट्टा, नौड़ा लोहरा, जसिंता तिर्की, बैजू किसान, चोन्हास केरकेट्टा, माघो चीक बड़ाइक आदि मजदूरों ने बताया कि मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर विगत दिनों गांव में ग्रामसभा हुई थी. जिसमें मुखिया सुषमा एक्का को भी बुलाया गया था. ग्रामसभा में मुखिया को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए मजदूरी भुगतान कराने की मांग की गयी, तो मुखिया कहती है कि मनरेगा योजना में कोई फंड नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें