लातेहार: नक्सलियों ने रविवार देर रात बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर लातेहार व बेंदी रेलवे स्टेशन के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरियों को उड़ा दिया. कुछ देर बाद वहां से गुजर रही कोयला लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. 24 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये. चालक कमलेश कुमार, सह चालक चंदन कुमार व गार्ड मनीष कुमार बाल-बाल बचे.
विस्फोट से अप व डाउन दोनों पटरियां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. इस मार्ग पर रेल सेवा ठप हो गयी है. घटनास्थल से मिले परचे के अनुसार भाकपा माओवादी की कोयल-शंख जोनल कमेटी ने इस घटना को अंजाम दिया है. मालगाड़ी के चालक कमलेश कुमार ने बताया कि रात 2.10 बजे लातेहार रेलवे स्टेशन से ग्रीन सिगनल मिलने पर स्टेशन क्रॉस किया. जैसे ही पोल संख्या 220/26 के समीप मालगाड़ी पहुंची, टूटी हुई रेल पटरी व पांच फीट व्यास का गड्ढा दिखायी पड़ा. उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन मालगाड़ी की रफ्तार 60-70 किमी होने के कारण ब्रेक काम नहीं कर सका और मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. वह और सह चालक इंजन में ही फंस गये. बाद में माओवादियों ने ही उन्हें निकाला.
उन्हें व गार्ड को कब्जे में लेकर करीब डेढ़ किलोमीटर जंगल में ले जाया गया. सुबह लगभग चार बजे मुक्त किया गया. रात के ढाई बजे माओवादियों ने दो और विस्फोट किये. मालगाड़ी के इंजन में एक लाल रंग का बैनर लगा दिया, जिसमें प्रतिरोधात्मक कार्रवाई करने की बात कही गयी है. घटनास्थल पर हस्तलिखित पोस्टर भी छोड़ा गया है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी निरीक्षण करने पहुंच चुके थे.