रांची : यूपी कैडर के आइपीएस और वर्तमान में सिविल डिफेंस में आइजी के रूप में पदस्थापित अमिताभ ठाकुर शनिवार को अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ तार शाहदेव से मिलने उनके घर पहुंचे. तारा शाहदेव से मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा: तारा शाहदेव का मामला सिर्फ धर्म परिवर्तन या प्रताड़ना का नहीं है, यह मामला सिस्टम में करप्शन का है. तारा शाहदेव प्रकरण में कई न्यायिक अधिकारियों और राजनेताओं के नाम सामने आये हैं.
Advertisement
तारा शाहदेव का मामला सिर्फ धर्म परिवर्तन का नहीं,बल्कि सिस्टम में करप्शन का भी है:अमिताभ ठाकुर
रांची : यूपी कैडर के आइपीएस और वर्तमान में सिविल डिफेंस में आइजी के रूप में पदस्थापित अमिताभ ठाकुर शनिवार को अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ तार शाहदेव से मिलने उनके घर पहुंचे. तारा शाहदेव से मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा: तारा शाहदेव का मामला सिर्फ धर्म परिवर्तन […]
अभी तक बड़े-बड़े लोगों ने जो काम नहीं किये, वह काम तारा शाहदेव ने किया है. अब बात न्यायिक पारदर्शिता की है. जिन बड़े लोगों के नाम सामने आये हैं, वह किसी भी हालत में बच नहीं सके. सही तरीके से जांच कर सभी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो. इसलिए वे पूरे मामले की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भेजेंगे.
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने तारा का बयान नोट कर लिया है. इसेलेकर वे आगे कार्रवाई के लिए लिखेंगे. जरूरत पड़ी, तो मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पीआइएल भी दायर करेंगे.
नूतन ठाकुर ने बताया कि वह पेशे से एक अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता है. इसलिए वह तारा शाहदेव के साथ है. आइजी अमिताभ ठाकुर ने कहा: वह तारा के सम्मान में रांची पहुंचे हैं. उन्होंने तारा को सम्मानित करने के लिए यूपी आने का निमंत्रण दिया है. तारा शाहदेव ने कहा : उसने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वह अवश्य ही यूपी जायेगी.
आइजी अमिताभ ठाकुर ने यह भी कहा कि तारा ने उन्हें बताया कि कैसे जब उसने सिस्टम के खिलाफ आवाज उठानी शुरू की, तब एक वरीय पुलिस अधिकारी उनके पास पहुंचे. उन्होंने कहा: यहां से दूर चली जाओ. मीडिया में बयान देना बंद करो. अमिताभ ठाकुर ने कहा: यह सिस्टम के खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने का प्रयास है. इस प्रकरण की जानकारी वे सुप्रीम कोर्ट को देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement