रांची: राज्य में अपग्रेड उच्च विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति की विशेष परीक्षा 28 अगस्त को होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर रांची में 14 केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा में लगभग सात हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. आवेदन जमा करने के लगभग छह वर्ष बाद परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसकी वजह है कि राज्य में अपग्रेड उच्च विद्यालय में 2513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 2009 में आवेदन मांगे गये थे. आवेदन जमा तो हुआ पर परीक्षा नहीं ली गयी. इसके बाद परीक्षार्थी परीक्षा आयोजित करने की मांग करते हुए हाइकोर्ट चले गये. हाइकोर्ट ने सरकार को परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया. हाइकोर्ट के आदेश के दो वर्ष बाद अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल परीक्षा ले रही है.
परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को केंद्राधीक्षकों की बैठक होगी. बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव चरण मरांडी की अध्यक्षता में 11 बजे से डीइओ कार्यालय में होगी. बैठक में केंद्राधीक्षक को परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.
अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. परीक्षा शांतिपूर्वक हो इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है. परीक्षा को लेकर जैक कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
डॉ आनंद भूषण, अध्यक्ष, जैक.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
राज्य भर के परीक्षार्थियों की परीक्षा रांची में आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय, एसएस बालिका उच्च विद्यालय डोरंडा, संत मारग्रेट बालिका उच्च विद्यालय, संत पॉल उच्च विद्यालय, गोस्सनर उच्च विद्यालय, गौरीदत्त मंडेलिया उच्च विद्यालय, बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय, श्री शिव नारायण कन्या उच्च विद्यालय, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, एलक्ष्बीबी उच्च विद्यालय, उसरुलाइन इंटर कॉलेज, संत जॉन्स उच्च विद्यालय, ओसीसी उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के दिन इन स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी.
जैक में बना नियंत्रण कक्ष
परीक्षा को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल में परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जैक के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भी परीक्षा के दौरान नियंत्रण कक्ष काम करेगा. परीक्षा में झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से आवेदन जमा करनेवाले परीक्षार्थी के साथ-साथ 2012 में रद्द की गयी जीव विज्ञान की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी भाग लेंगे.
56 हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग
हाइकोर्ट के आदेश आने से पहले जैक ने 29 अगस्त 2012 को परीक्षा ली थी. 26 विषयों में 2513 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा में जीव विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक हो गया था. इस कारण जीव विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. परीक्षा में 56 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जेपीएससी की ओर से जमा लिये गये आवेदन के साथ जीव विज्ञान की भी परीक्षा ली जानी है. इसके बाद सभी का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा. परीक्षा नहीं होने के कारण 56 हजार परीक्षार्थी दो साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं