गुमला : रायडीह पुलिस ने पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें जमगई गांव के घुरन उरांव, बहुरन उरांव व कुलमुंडा के सुरेश ठाकुर शामिल हैं. इनके पास से दो पिस्तौल, चार कारतूस व दो मोबाइल मिले हैं.
तीनों उग्रवादियों ने 19 अगस्त को लौकी स्कूल के शिक्षक ललन टोप्पो का अपहरण किया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया था. रायडीह पुलिस उग्रवादियों की गिरफ्तारी में जुट गयी गयी थी.