हजारीबाग : बिरहोर परिवार के विधवा व लाचार व्यक्ति को मुफ्त में केरोसिन मिलेगा. हाथी से प्रभावित लोगों को 10 क्विंटल खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त निर्देश डीसी सुनील कुमार ने जिला खाद्य आपूर्ति की समीक्षा बैठक में दी. खाद्य आपूर्ति से संबंधित सभी कार्यो को 20 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया है.
इसमें पैक्स से धान उठा कर मील भेजने, चावल का उठाव कर एफसीआइ ले जाने, अंत्योदय योजना का अनाज शत-प्रतिशत उठा लेने को कहा है. केरेडारी, बरही, चौपारण, पदमा में उठाव नहीं होने से डीसी ने नाराजगी व्यक्त की है. इन प्रखंडों को तीन दिन के अंदर खाद्यान्न उठाव करने को कहा है.
एफसीआइ द्वारा शेष 26 हजार क्विंटल अनाज उठाव कर लेने को कहा है. सभी पीडीएस दुकानदारों का वितरित अनाज की जांच एमओ करेंगे. धान उठाव का पैसा जमा नहीं करनेवाले राइस मील पर प्राथमिकी दर्ज कर मील सीज करने का निर्देश दिया है.