चास : साइबर अपराधियों ने चास थाना क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी निवासी सह अयप्पा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका गीता कुमारी के दो बैंक खाता से 31 दिसंबर को 89213 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में शिक्षिका ने चास थाना में सनहा दर्ज कराया है. शिक्षिका के अनुसार, मंगलवार की सुबह उनकी मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने 9522984275 नंबर से फोन किया, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
Advertisement
शिक्षिका के बैंक खाते से उड़ाये 89213 रुपये
चास : साइबर अपराधियों ने चास थाना क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी निवासी सह अयप्पा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका गीता कुमारी के दो बैंक खाता से 31 दिसंबर को 89213 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में शिक्षिका ने चास थाना में सनहा दर्ज कराया है. शिक्षिका के अनुसार, मंगलवार की सुबह उनकी मोबाइल पर […]
दुबारा 9330256569 नंबर से फोन आने पर थोड़ी देर बात हुई. इसके थोड़ी देर बाद ही उनके बैंक ऑफ इंडिया बाइपास शाखा के खाता से पहले 40 हजार रुपये की निकासी होने का मैसेज मोबाइल पर मिला.
इसके कुछ देर बाद ही दुबारा 10 हजार रुपये और निकासी कर ली गयी. इसके बाद वह तुरंत बैंक पहुंची और खाता फ्रीज करने का निवेदन किया, लेकिन तब तक सेक्टर-4 स्थित फेडरल बैंक का मैसेज मोबाइल पर आया, जिसमें पांच हजार रुपये की निकासी हुई. वह फेडरल बैंक पहुंची और खाता फ्रीज करने के दौरान ही 20 हजार व दो बार पांच-पांच हजार और 4213 रुपये की निकासी कर ली गयी.
बेखौफ होकर बात कर रहा था आरोपी : बुधवार को चास थाना पहुंची शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि साइबर अपराधी बेखौफ होकर फोन कर रहा था. इस दौरान वह काफी शालीनता से बातचीत कर रहा था और यह भी कह रहा था कि उसकी कारस्तानी को कोई रोक नहीं सकता है. एक ही मोबाइल नंबर से कई बैंक का लिंक होने की वजह से अपराधी दोनों ही बैंक खाता के नंबर जानता था, जो वह उन्हें बता भी रहा था.
इस मामले में चास थाना प्रभारी चुनमुन सिंह ने कहा कि मामला जिले के जिले के साइबर सेल को सौंप दिया है. अपराधी के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर उसकी तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement