13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में शामिल चार विधायकों ने स्पीकर से मांगा समय

रांची: हाल ही भाजपा में शामिल हुए झाविमो के चार विधायकों ने स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता से जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय मांगा है. स्पीकर ने झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की शिकायत पर भाजपा में शामिल हुए चार विधायकों, शमरेश सिंह, निर्भय शाहबादी, चंद्रिका महथा […]

रांची: हाल ही भाजपा में शामिल हुए झाविमो के चार विधायकों ने स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता से जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय मांगा है. स्पीकर ने झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की शिकायत पर भाजपा में शामिल हुए चार विधायकों, शमरेश सिंह, निर्भय शाहबादी, चंद्रिका महथा और जयप्रकाश भाई भोक्ता की वोटिंग राइट पर रोक लगाते हुए जवाब मांगा था.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए समरेश सिंह ने कहा कि उनके साथ सात विधायक हैं. एक दो दिनों में यह संख्या बढ़कर नौ हो जायेगी. केपी शर्मा को जेवीएम (प्रजातांत्रिक) का अध्यक्ष चुना गया है. समरेश सिंह विधायक दल के नेता और निर्भय शाहबादी को मुख्य सचेतक बनाया गया है. झाविमो का अब अस्तित्व नहीं बचा है.

संपत्ति की सीबीआइ जांच हो : निर्भय
भाजपा में शामिल हुए विधायक निर्भय शाहबादी ने प्रदीप यादव की ओर से लगाये गये आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में किसको कितना पैसा दिया गया है. इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए. आरोप लगाने वालों की संपत्ति की जांच होने से खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें