मनोहरपुर : झारखंड-ओड़िशा सीमावर्ती क्षेत्र के बिश्र थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चार पीएलएफआइ समर्थकों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बिश्र थाना के प्रभारी सुशांत कुमार दास ने दी.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार समर्थक पूर्व में कई घटनाओं में शामिल रहे हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार समर्थकों में बरसुंवा निवासी मनोज गोप, सान डोमलोई निवासी राजेश एक्का, भालूलता निवासी राजेश उरांव व झारखंड के बानो प्रखंड के साहूबेड़ा गांव निवासी निर्वाहन सिंह हैं. चारों गिरफ्तार आरोपी 2012 के एक नक्सली मामले में नामजद अभियुक्त हैं और वर्तमान में नक्सली संगठन पीएलएफआइ के लिए काम करते हैं. बिश्र थाना में इनके विरुद्ध थाना कांड संख्या 54/12 के तहत मामला भी दर्ज है.
थाना प्रभारी श्री दास ने बताया कि पीएलएफआइ व जेएलटी के कई और समर्थकों को पुलिस ने चिह्न्ति किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. वांछित अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.