झुमरीतिलैया : शहर के झंडा चौक स्थित होटल झारखंड में गुरुवार की शाम को कमरे में ठहरे एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना प्रभारी केपी यादव होटल पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा भेज दिया.
मृतक की पहचान 55 वर्षीय अर्जुन यादव (पिता- भानू यादव) निवासी ग्राम-आरागारो टोला, भागलपुर पोस्ट मालडा, थाना-गांवा, जिला गिरिडीह के रूप में हुई है. होटल रजिस्टर के अनुसार मृतक अर्जुन यादव 30 जुलाई की शाम चार बजे कमरा नंबर 5 बुक कराया था.
रजिस्टर में उसने बनारस से आने और गांव जाने की बात लिखा था. गुरुवार को करीब तीन बजे होटल कर्मी कमरा साफ करने के लिए दरवाजा खुलवाया, तो दरवाजा नहीं खुला. ऐसे में होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंदर अर्जुन यादव पंखे में एक रस्सी से झूल रहा था.
अर्जुन यादव इससे पहले भी इसी होटल के कमरा नंबर 5 में 26 जुलाई को ठहरा था. उस समय मुंबई से आने और गांव जाने लिखा था. पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र का पता अंकित है.
इसमें उसका नाम अर्जुन धानेश्वर यादव, बेचू प्रसाद चाल कृष्णा नगर वेलफेयर सोसाइटी फिल्म सिटी रोड, संतोष नगर, गोरेगांव पूर्व मुंबई, आरे मिल्क कॉलोनी महाराष्ट्र का पता अंकित है.