युवती लातेहार की
अस्पताल में भरती भाई का देखभाल करने आयी थी
आरोपी तनवीर रिम्स में लिफ्ट का काम करने आया था
मामला दर्ज, आरोपी की तलाश में छापमारी
रांची : रिम्स में शनिवार को वहां लिफ्ट का काम करने आये तनवीर ने नाबालिग आदिवासी युवती (17) के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. मोबाइल पर उसकी अश्लील तसवीर खींची गयी. बाद में युवती के काफी शोर मचाने के बाद आरोपी भाग गया.पुलिस ने नाबालिग के बयान पर दुष्कर्म का प्रयास और पोक्सो एक्ट की धारा के तहत तनवीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उसकी तलाश में छापामारी की जारही है.
दो हफ्ते से है रिम्स में
युवती लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. वह दुर्घटना में घायल अपने भाई की देख-भाल करने दो सप्ताह पूर्व रिम्स आयी थी. युवती का भाई करीब दो माह पहले दुर्घटना में घायल हो गया था. ऑर्थो वार्ड में उसका इलाज चल रहा है.
कपड़ा सुखाने अस्पताल की छत पर गयी थी
युवती ने पुलिस को बताया कि वह दिन के करीब एक बजे छत पर कपड़ा सूखाने गयी थी. वहां रिश्ते का एक भाई पहुंचा. इसके बाद दोनों छत पर बैठ कर बातें कर रहे थे. इस बीच तनवीर पहुंचा. तनवीर कहने लगा कि युवक के साथ बात करती हो, बरियातू पुलिस को बुला कर पकड़वा देंगे.
युवती के अनुसार, उसने बताया कि वह रिश्ते के अपने भाई के साथ बातें कर रही है, इसके बाद तनवीर ने उसका हाथ पकड़ लिया. मामले की जानकारी देने उसका भाई छत से उतर कर नीचे गार्ड के पास गया. इस बीच तनवीर युवती को छत पर बने कमरे में ले गया, वहां दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर मोबाइल पर ईल तसवीर ले ली.
‘‘नाबालिग के बयान पर मामला दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. मामले में रिम्स में लिफ्ट का काम करने आये तनवीर की भूमिका सामने आयी है. उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है.
अनूप बिरथरे, सिटी एसपी