चास : साइकिल व छात्रवृत्ति की मांग को लेकर चास के विभिन्न स्कूलों के पास आउट छात्राओं ने शनिवार को गरगा पुल को जाम किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जाम में आधा दर्जन स्कूली बसें भी फंसी रहीं.
इस दौरान जाम में फंसे लोगों को गरगा नदी में होकर जाना पड़ा. जाम में फंसे लोग छात्राओं के इस आंदोलन पर नाराज दिखे. किसी तरह लोगों ने गरगा पुल को पार किया. चास एसडीएम श्याम नारायण राम के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.