टेट में सफल हुए हैं दूसरे राज्य के 7,590 अभ्यर्थी
रांची : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में दूसरे राज्य के 7,590 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कक्षा एक से पांच के लिए 1,070 व कक्षा छह से आठ के लिए 6,590 परीक्षार्थी पास हुए हैं.राज्य में कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. गत वर्ष नवंबर में परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. जिलों में मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. 31 जुलाई तक सभी जिलों को मेरिट लिस्ट जारी करने को कहा गया है.
कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में अनारक्षित वर्ग की सीट के लिए दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन जमा किया है. कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया 10 अगस्त के बाद शुरू होने की संभावना है.
कक्षा एक से पांच में 1,070 परीक्षार्थी हुए पास
कक्षा छह से आठ में पास हुए 6,520 विद्यार्थी
350 अभ्यर्थियों ने नहीं लिया प्रमाणपत्र
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल दूसरे राज्य के 350 अभ्यर्थियों ने अब तक अपना प्रमाणपत्र नहीं लिया है. अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय से मिलना है. उल्लेखनीय है कि झारखंड के अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र संबंधित जिला से एवं दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र का वितरण जैक से किया गया था. टेट का प्रमाण पत्र पांच वर्ष के लिए ही मान्य है.