बरवाअड्डा़ : सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल को फोन पर गाली-गलौज करने एवं जान से मार देने की घमकी देने के मामले में बरवाअड्डा पुलिस ने चंदन कुमार पांडेय (21) नामक युवक को बिहार औरंगाबाद जिले के काशीमपुर कुटुम्बा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर रवींद्र राय ने सोमवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि चंदन ने विधायक फूलचंद मंडल को धमकाने के पूर्व बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को भी धमकाया था.
कुछ माह पूर्व झरिया विधायक कुंती देवी से भी चंदन ने रंगदारी की मांग की थी़. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था, पर कुंती देवी द्वारा मामला दर्ज नहीं कराये जाने के कारण उसे छोड़ दिया गया था़.