झुमरीतिलैया (कोडरमा) : बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही यात्री बस बंगाल टाइगर (डब्ल्यूबी 53 बी 1610) को मंगलवार की रात 12 बजे सड़क लुटेरों ने अगवा कर लिया. लुटेरे बस को गझंडी जंगल की ओर ले गये. यहां हथियार के बल पर दो घंटे तक यात्रा ियों से लूटपाट की. उनके पास से पैसा, मोबाइल, जेवर समेत लाखों के सामान लूट लिये.
बस चालक व कुछ यात्रियों के साथ मारपीट की. दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. लूटपाट करने के बाद लुटेरे पहले पैदल निकले. बाद में सफेद रंग की बोलेरो में सवार होकर फरार हो गये. देर रात चालक घायल हालत में बस लेकर तिलैया थाना पहुंचा.
तिलैया थाने में मामला दर्ज : यात्रियों द्वारा बयान दर्ज कराने कराने के बाद पुलिस ने रात में ही यात्रियों को बस के साथ गंतव्य की ओर भेज दिया. इस मामले में बस चालक असीट सुर चौधरी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. सूचना पर एसपी संगीता कुमारी, एएसपी नौशाद आलम व थाना प्रभारी केपी यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.