रमना में तीन घंटे तक ग्रामीणों ने कब्जे में रखा
रमना(गढ़वा) : गढ़वा जिले के रमना प्रखंड स्थित सिलिदाग पंचायत के ग्रामीणों ने एमओ विद्याभूषण राम को तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीण पांच डीलरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उनका आरोप है कि डीलर केरोसिन 17 रुपये के बजाय 19 रुपये प्रति लीटर दे रहे हैं. साथ ही 35 किलो की जगह 34 किलो अनाज देकर 35 रुपये के बजाय 50 रुपये ले रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सितंबर 2013 से अभी तक मात्र दो बार खाद्यान्न का वितरण किया गया.
ग्रामीणों ने इसकी जांच के लिए बुधवार को एमओ को बुलाया था. एमओ के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. एमओ ने एसडीओ अरुण एक्का से फोन पर बात की. अरुण एक्का की ओर से स्वयं सहायता समूह के तीन डीलर रीना देवी, रुक्मिणी देवी व मनोरमा देवी को निलंबित करने का निर्देश दिया. दो डीलर श्रीधर सिंह और गुंजेश सिंह पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने एमओ को मुक्त किया.