नीमडीह : थाना से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित नवनिर्मित भारत पेट्रोलियम कंपनी के मां ज्योत्सना ऑटोमोबाइल आदारडीह में मंगलवार दोपहर एक बजे के आसपास तीन लुटेरों ने पेट्रोल पंप से तीन लाख रुपये लूट लिये. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक लुटेरा को पकड़ लिया लेकिन दो लुटेरे भागने में सफल रहे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे झिमड़ी जानेवाली सड़क से भागने लगे. इस दौरान पुरियारा गांव के पास एक लुटेरे को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दबोच लिया लेकिन दो लुटेरे कादला जंगल की तरफ भाग गये. लुटेरों द्वारा उपयोग की गई मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05एन-6783 को पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमल कुमार, चांडिल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, ईचागढ़ थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद, एएसआइ योगेंद्र पांडे आदि कादला जंगल पहुंचकर लुटेरों की तलाश में जुट गये. सरायकेला के एसपी मदन मोहन लाल भी नीमडीह पहुंचकर पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि जल्दी ही भागे दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.