पूछताछ में दोनों ने स्वीकार की शादी की बात
Advertisement
अपहृत लड़की ओड़िशा में मिली, प्रेमी गिरफ्तार
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार की शादी की बात रांची : कोतवाली थाना में करीब दो माह पहले जिस लड़की के अपहरण का केस दर्ज हुआ था, वह अपने प्रेमी के साथ ओड़िसा में मिली. दोनों एक साथ एक ओड़िशा के बरगर मुहल्ला में किराये के मकान में रह रहे थे. पुलिस दोनों को लेकर […]
रांची : कोतवाली थाना में करीब दो माह पहले जिस लड़की के अपहरण का केस दर्ज हुआ था, वह अपने प्रेमी के साथ ओड़िसा में मिली. दोनों एक साथ एक ओड़िशा के बरगर मुहल्ला में किराये के मकान में रह रहे थे. पुलिस दोनों को लेकर रांची पहुंच चुकी है. कोतवाली पुलिस ने लड़की के अपहरण के आरोप में हिमांशु वर्मा नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चुन्ना भट्ठा का रहने वाला है. लड़की को सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला थाना में रखा गया है. पुलिस मामले में लड़की का कोर्ट में बयान भी करायेगी. दोनों ने पुलिस को गुमला के अंजनधाम में शादी की जानकारी भी दी है. युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती लड़की से फेसबुक के जरिये हुई थी.
दोस्ती होने के बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में आये और बातचीत होने लगी. इस क्रम में दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. हिमांशु दिल्ली में काम करता था. लड़की से संपर्क होने के बाद वह उससे मिलने योजना के तहत रांची पहुंचा. लड़की भी कॉलेज जाने के बहाने अपने घर से निकली. इसके बाद दोनों एक साथ लापता हो गये. लड़की को उसके परिजनों ने तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मिली, तब परिजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली थाना को दी. इसके बाद कोतवाली थाना में लड़की के अपहरण को लेकर केस दर्ज हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement