रांची : राज्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने मंगलवार को सभी जिलों के एसपी व डीसी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. उन्होंने अधिकारियों को दशहरा व दीपावली के बीच विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया. निर्वाचन पदाधिकारी ने अफसरों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के झारखंड दौरे की भी जानकारी दी.
बताया कि 22 जुलाई को जिलों के उपायुक्तों व एसपी के साथ बैठक होगी. उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की सूची साथ लाने को कहा है. साथ ही चुनाव के दौरान कहां कितने पुलिसकर्मी व सुरक्षाकर्मी लगाये जायेंगे, कितने मतदानकर्मी लगाये जायेंगे, इसकी भी पूरी जानकारी 22 जुलाई को होनेवाली बैठक में लाने को कहा है. मतदाता सूची की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी मांगी गयी है. बातचीत के दौरान अधिकारियों ने बताया कि चुनाव पूर्व की सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दे दिया गया है.
विधानसभा चुनाव
– राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलों के एसपी और डीसी से की बात
– चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश
– तीन अक्तूबर को है दशहरा
– 23 अक्तूबर को है दीपावली