रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरन व पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सोमवार को स्पेशल विमान से चेन्नई गये. शिबू सोरेन सुबह 10.20 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे और 10.30 बजे चेन्नई रवाना हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिबू सोरेन स्वास्थ्य जांच के लिए चेन्नई स्थिति अपोलो अस्पताल गये हैं. शिबू सोरेन को यूरिनल इंफेक्शन है. इसके इलाज के लिए वह पहले भी चेन्नई गये थे.
सोमवार को उन्होंने चेन्नई में चिकित्सकों से मुलाकात भी की. मंगलवार को उनकी कुछ जांच की जायेगी, जिसके बाद वे रांची लौट आयेंगे. उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन काफी समय से इस रोग से पीड़ित हैं. इसलिए समय समय पर उन्हें इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है.