इचाक : झरपो गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए.घायलों में मनोहर राम एवं सूरज राम शामिल है. दोनों को इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया. दोनों वापस आने पर इचाक थाना शिकायत करने पहुंचे, तो कार्रवाई न कर उन्हें गिरफ्तार जेल भेज दिया गया.
पीड़ित परिजनों के अनुसार ने वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान जेनरेटर का धुआं का बहाना बनाकर दूसरे पक्ष के गौतम कुमार, राजकुमार राम एवं निरंजन ने मारपीट की थी. इससे मनोहर राम व सूरज राम घायल हो गये थे. गंभीर स्थिति में दोनों को रिम्स रेफर किया गया था. थाना प्रभारी विजय पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. दूसरे पक्ष के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.