गुमला : पिता ने अपनी 10 साल की बेटी से कुकर्म किया. मां की सूचना पर मुहल्लेवालों ने दुष्कर्मी पिता की जम कर पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भरती कराया है. पीड़िता की मां ने थाने में पोस्को के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पिता पिछले दो महीने से ईल तसवीर दिखा कर उसके साथ गलत हरकत कर रहा था.
घटना रविवार रात की है. पिता ने अपनी बेटी को कमरे में बंद कर हवश का शिकार बनाया. मां ने इसकी जानकारी लोगों को दी, तो पूरे मोहल्ले के लोग पहुंचे और आरोपी की जम कर पिटाई कर दी. अरोपी शहर में किराये के मकान में रहता है. डीआरडीए के समीप चाय बेचता है. पीड़िता पांचवीं की छात्र है. इधर, आरोपी पिता का कहना है कि गलत आरोप लगाया गया है. पत्नी के साथ अनबन चल रहा है.
रविवार रात 10 बजे पत्नी व उसके भाई, बहन व अन्य दो लोग आये और उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह बेहोश होकर गिर पड़ा. अस्पताल में होश आया.