एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 9 को ढूंढ रही पुलिस
बड़बिल की कलिंगा माइंस में करते थे काम, लोस चुनाव में वोट देने आए थे गांव
जमीन विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच चल रहा था विवाद
चाईबासा : मझगांव थाना क्षेत्र के कुंबाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने लाठी से पीट-पीटकर व तीर घोंप कर बड़े भाई महेंद्र चातर (42) की निर्मम हत्या कर दी. घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे की है. सूचना के बाद परिजनों ने उन्हें मझगांव अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से गुरुवार को रेफर कर दिया गया. बेहोशी की हालत में कटक ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
गुरुवार की शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की सुबह पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. बताया गया कि काफी दिनों से दोनों भाइयों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. इसे लेकर अक्सर झगड़ा होता था. मृतक की पत्नी सुबनी चातर के बयान पर मंझगांव थाने में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसमें मृतक का भाई सागर चातर, भतीजा हिमतलाल चातर, पोरेश चतार, मंगल सिंह चातर, अमन चातर, भाई हिमत, लादुकी चातर, हिमतलाल की भतीजी, पत्नी व मां नितिमा चातर को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने एक आरोपी पोरेश चातर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. बाकी 9 अब भी फरार हैं.